My Fantasy World

One such question that must have come in the mind of all of us at some time is, how did we come to this world? Which means who was born first and how was he/she born because there was no human life in this world earlier. But there are few of us who think deeply about these things. What a strange thing, means such a big world, so many planets, such a big Milky Way. I like to know about all these things so I watch most of these related videos on YouTube or do Google research, but no one has the correct answer to a question as to who was the first born person and how he was born. I sometimes look at the sky for hours and think that I wish I could go there. That's why I like clouds, mountains, moon, sun etc. I feel like watching them all closely.
I want to see the Earth from space once before I die. I have to stand up very high and enjoy that moment with both my hands extended like a scene in a Titanic movie. I also have to go to the moon and go to the part behind it which nobody has seen till date. I sometimes feel that humans too have wings. After all, we too have to see this world from above.
I have experienced both helicopter and airplane ride. Helicopters do not go to great height, so they do not have much fun. And the airplane goes to great height but it is completely closed, yes, if you get a window seat, then the view of the spring is different. I also want a sky driving once in a lifetime. I have seen videos of a lot of people, I also feel a little scared but I will definitely do it one day.
Just a few days ago, Karwachaut festival went in which all the wife fasts for the long life of there husband. And they eat food after watching the moon. A question came to my mind. I asked a lot of people, but no one had the right answer. If someone who is reading this blog of mine has an answer, then comment and tell. My question was - as the population is constantly increasing and you and me also know that we will find a way to live on the moon in the coming time. The search is going on continuously. A way should be made that ordinary people can also go to the moon. So I was thinking that if the next generation of us is living on the moon and if Karvachoth festival came, then people are on the moon itself, then to whom will the women see and eat food? to whom they worship? It's strange. Now you will think that till then these festivals will not be of any value, but I say that everything should remain the same, only the house of man should be on the moon. Now you do not say that the fast will be fulfilled by looking at the earth from the moon. Whatever it is, these things are strange but anything can happen here.How lucky we are.
What if your journey from birth is just a dream? As soon as your eyes open, you are in a different world. Even those friends and family have all gone in a dream. How strange all these things are.
Do you know where we go after we die? I don't even know, but maybe a person who dies can still live the life just like he is living, just we can't see him. Those who die should have a different world just like ours. Where they eat, drink, laugh, sing and wait like us, when a member of their family will die and come to them.
Have you ever thought what is below the sea? How many secrets are buried inside it. How scared you think its depth. I would never like to die inside the sea.
Have you ever seen clouds without blinking? Seeing there shape, sometimes it feels like it is a house like a dream world. I feel like I want stay in that house.
Such strange thoughts come to my mind every day. I wish there was someone who had answers to all my questions.
Hindi Translation: एक एसा सवाल जो हम सब के दिमाग में कभी ना कभी जरुर आया होगा की हम लोगो इस दुनिया में कैसे आये? मतलब सबसे पहले किसका जन्म हुआ और जन्म कैसे हुआ क्यूंकि पहले तो कोई इंसान नहीं था इस दुनिया में। पर हम में से कुछ ही लोग ऐसे है जो इन बातो को गहराई से सोचते है। कितनी अजीब बात है ना, मतलब इतनी बड़ी दुनिया, इतने सारे ग्रह, इतना बड़ा मिल्की वे। मुझे बहुत पसंद है इन सब चीजो के बारे में जानना इसलिये मैं यूट्यूब पे ज्यादातर इन्ही सब से रिलेटेड वीडियोस देखती हूँ। या फिर गूगल रिसर्च करती हूँ पर एक सवाल का जवाब किसी के पास नहीं की सबसे पहले जनम लेने वाला इंसान कौन था और कैसे उसका जन्म हुआ। मैं कभी कभी तो घंटो तक आसमान को देखती हूँ और सोचती हूँ की काश मैं वहाँ पे जा पाती। इसलिये मुझे बादल, पहाड़, चंद्रमा, सूरज आदि बहुत पसंद है। मन करता है उन सभी को करीब से देखू। 
मुझे मरने से पहले एक बार धरती को स्पेस से देखना है। मुझे बहुत ऊपर खड़े होके अपने दोनों हाथ टाइटैनिक मूवी के एक दृश्य की तरह हाथ फैला के उस पल का आनंद लेना है। मझे चाँद पर भी जाना है और उसके पीछे वाले पार्ट में जाना है जो आज तक किसी ने नहीं देखा। मुझे कभी कभी लगता है की इंसानों के भी पंख होते। आखिर हमको भी ऊपर से देखना है इस जहान को। मैंने हेलीकाप्टर और एयरप्लेन दोनों का अनुभव किया हुआ है। हेलिकोपर ज्यादा उचाई तक नहीं जाता इसलिये उसमे ज्यादा मज़े नहीं आते। और एयरप्लेन बहुत ऊचाई तक तो जाता है पर वो पूरा बंद रहता है, हाँ खिड़की वाली सीट मिल जाए तो बहार का नज़ारा देखने का अलग ही मज़ा है। मुझे लाइफ में एक बार स्काई ड्राइव भी करनी है। मैंने काफी लोगो के वीडियोस देखे है, थोडा डर भी लगता है देख के पर मुझे तो करनी है।
अभी कुछ दिन पहले ही कर्वाचौत गया जिसमे सभी पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है। और खाना चाँद को देखके खाती है। मेरे दिमाग में एक सवाल आया। काफी लोगो से पूछा मैंने पर उसका जवाब किसी के पास नहीं था। जो मेरा ये ब्लॉग पढ़ रहा है अगर उसके पास जवाब हो तो कमेंट करके बताए। मेरा सवाल ये था- जैसे की जनसंख्या में लगातार वृधि हो रही है और इतना तो मै और आप भी जानते है की आने वाले समय में हम लोग चाँद पे रहने का रास्ता तो ढूंढ ही लेंगे। इसपर लगातार खोज चल रही है। एक ऐसा रास्ता बनाया जाए जिससे आम लोग भी चाँद पर जा सके। तो मैं ऐसा सोच रही थी की हमारी जो आने वाली पीढ़ी है वो अगर चाँद पे रह रही है और फिर करवाचोथ आता है तो चाँद पे तो वो खुद है ही तो फिर किसको देख के महिलाए खाना खाएंगी? मतलब अजीब बात है ना। अब आप लोग ये सोचोगे की तब तक इन त्यौहार की कोई वैल्यू नहीं रहेगी पर मैं ये कहती हूँ की सब कुछ एसा ही रहे बस इंसान के घर चाँद पर हो जाये। अब आप ये मत कहना की धरती को चाँद से देख के व्रत पूरा किया जाएगा।
जो भी है ये सब बाते अजीब है पर यहाँ कुछ भी हो सकता है। आप सोच के दखो हम कितने लकी है जो हम यहाँ है। क्या हो की आप ये सब सपना देख रहे हो? क्या हो की आपके जन्म से अभी तक का सफ़र सिर्फ एक सपना हो? जैसे ही आपकी आँख खुले तो आप एक अलग ही दुनिया में मिलो। यहाँ तक की वो दोस्त, परिवार सब कुछ एक सपने में आके चले गए हो। कितना अजीब है ये सब कुछ।
क्या आपको पता है मरने के बाद हम कहाँ जाते है?मुझे भी नहीं पता, पर एसा हो सकता है जो इंसान मरता है वो मरने के बाद भी एसी ही जिन्दगी जी सकता है जैसी अभी जी रहा है बस उसको हम देख नहीं सकते। मरने वालो की भी हमारी तरह ही एक अलग दुनिया हो। जहाँ वो हमारी तरह ही खाते हो, पीते हो, हस्ते हो, गाते हो और इंतजार करते हो की कब उनके परिवार का कोई सदस्य मरेगा और उनके पास आ जाएगा। 
क्या आपने कभी सोचा है की समुन्दर के निचे क्या है ? कितने राज दफन है उसके अंदर, क्यूंकि वो समुन्द्र तबसे है जबसे मानव जाती तो क्या किसी भी जीव जंतु का जन्म नहीं हुआ था। कितना डर लगता है ना उसकी गहराई को सोचके। मैं कभी भी समुन्द्र के अंदर मरना पसंद नहीं करुँगी। 
क्या आपने कभी बादलो को बिना पलक झपकाए देखा है ? उनकी शेप को देख के कभी कभी एसा लगता है की जैसे वो एक सपनो की दुनिया जैसा घर बनाए हुए। मन करता है इसे बदलो के घर में जाके रहने का।
एसे अजीब अजीब ख्याल मेरे दिमाग में रोज आते है। काश कोई एसा होता जिसके पास मेरे सभी सवालो के जवाब होता।



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kuch Pal Zindgi k

Last Night Rolling In My Mind

Memory of ''Every First Thing Happened In My Life''