Memory of ''Every First Thing Happened In My Life''

  Our brain memory is divided into two parts - one is Fixed memory and the other is Temporary memory. I know, you all are aware about this very well but I am going to tell you an interesting fact that has happened to me. Anything or something that you never forget is in our fixed memory and any incident that you forget in a few days, weeks, months, years is in your temporary memory.

As the title is - "Every First Thing Happened in My Life", I remember every incident or thing, that happened to me for the first time since childhood. By the first time I mean my first school day, first song I heard( in nurcery class) the first worship, the first bread I made and when, my first cycle, the first birthday celebration, that first night when my mother did not sleep with me when I was 5 years old and I cried the whole night, what restaurant did I go to first time with dad and what did I eat there, first day with Prachi (Best Friend), I I also remember when I got injected for the first time, when I wore the oxygen mask for the first time, my first earring, the first day in another city(Jaipur) after leaving home, the first day to cross the road, my first interview, first day in office, first salary receiving day, etc.
There are many things to write, but I am thinking that it takes whole night. All these things is in my fixed memory which incident happened to me for the first time. I can never forget them. You must be thinking that my memory is very sharp, so nothing like this because I do not even remember what I ate yesterday. And when I used to study, I used to remember by writing. Because the teachers used to say that it is not rote or you will forget it. I followed his words, but I do not remember anything. How strange the mind is. We are never at fault in anything. What to remember what not- not in our hands. Life has started right now, much is yet to be seen, my friend.

Hindi Translate :-

हमारे  ब्रेन की मेमोरी दो पार्ट्स में डिवाइडेड होती  है- एक होती है फिक्स्ड मेमोरी और दूसरी होती है टेम्पररी मेमोरी। मुझे पता है आप सभी को इन के बारे में बहुत अच्छे से पता होगा पर एक इंटरेस्टिंग फैक्ट मैं आपको बताने वाली हूँ, जो मेरे साथ हुआ है। कोई ऐसी चीज या कोई ऐसी बात जो आप कभी नहीं भूलते वो हमारी फिक्स्ड मेमोरी में होती है और कोई ऐसा इन्सिडेन्स जो आप कुछ दिन, हफ्ते , महीने, साल में भूल जाओ वो आपकी टेम्पररी मेमोरी में होती है जो एक टाइम बाद हम भूल जाते है। 
जैसा की टाइटल है-'' एव्री फर्स्ट थिंग हप्पेनेड इन माय लाइफ '' तो मुझे बचपन से अभी तक हर वो बात, घटना, इन्सिडेन्स याद है जो मेरे साथ पहली बार हुआ।  पहली बार हुआ से मेरा मतलब है मेरा सबसे पहला स्कूल का दिन, पहला सोंग जो मैंने सुना( in nurcery class), सबसे पहले मम्मी ने मुझे कौनसी आरती सिखाई भगवन की, सबसे पहली रोटी मैंने कब और बनाई, सबसे पहली साइकिल, सबसे पहला बर्थडे सेलिब्रेशन, वो पहली रात जब मम्मी मेरे साथ नहीं सोई जब मैं 5 साल की थी और पूरी रात मेरी रोने में गयी, पापा के साथ सबसे पहले मैं किस रेस्टुरेंट में गयी थी और क्या खाया था, प्राची( बेस्ट फ्रेंड ) के साथ पहला दिन, मुझे ये भी याद है की पहली बार मैंन इंजेक्शन कब लगवाया, पहली बार ऑक्सीजन मास्क कब पहना, सबसे पहली एअर्निंग, सबसे पहला जयपुर का वो दिन जब अपना घर छोड़ के वहां गयी थी, सबसे पहले रोड क्रॉस करने का दिन, ऑफिस जाने का पहला दिन, ऑफिस की फर्स्ट सैलरी  रिसीव होने का दिन,  आदि।
                                                                             
लिखने को बहुत सी बाते है पर सोच रही हूँ लिखते लिखते रात ना हो जाए। वो सभी मेरी फिक्स्ड मेमोरी में है जो घटना मेरे साथ पहली बार हुई। मैं कभी नहीं भूल सकती इनको। इससे आप ये सोच रहे होंगे की मेरी मेमोरी बहुत शार्प है तो ऐसा कुछ भी नहीं क्यूंकि मुझे ये भी याद नहीं की कल मैंने खाने में क्या खाया। और मैं पढाई जब करती थी तो लिख के बोल के याद करती थी। क्यूंकि टीचर्स बोलते थे की रटना नहीं है वरना भूल जाओगे। मैंने उनकी बात को फॉलो किया, पर अफ़सोस मुझे कुछ याद नही।  दिमाग कितना अजीब है। हमारी कभी गलती होती ही नहीं किसी बात में।  ये सारे कम दिल दिमाग करवाते है।  किसको याद रखना है किसको नहीं वो भी हमारे हाथ में नहीं।  खेर अभी तो लाइफ शुरू हुई है अभी तो बहुत कुछ देखना बाकी है मेरे दोस्त। 
 

Comments

Popular posts from this blog

Kuch Pal Zindgi k

Last Night Rolling In My Mind