Communication Skill and Public Speaking

I still remember my handcuffing when I was giving my introduction for the first time. It was the first day at the institute where I went to take an office administration course. I also had two friends with me. There were 35 to 40 trainees in the entire class. In that first day we all had to give our introduction one by one. I was afraid to speak in front of people. Even my hands used to tremble and I could not even speak with my mouth. My luck was good that day, because as soon as my turn came, our class teacher got a call from someone, then she got busy in that. And our class started making fun. I immediately returned to my bench giving my introduction soon. Nobody even knew what I said. But till when I used to run like this, we were taught there how to reduce our fear. My friend Akshita was very expressive, she used to express herself very well in front of others without fear. We were given a topic daily, about which we had to write and had to stand and speak in front of the whole class. It was difficult for me to speak in front of everyone. I used to get scared very much. I took mike in my one hand and put my other hand behind so that no one will understand that I am afraid. Whenever I used to talk about the topic in front of class, my eyes were just towards my friends. And they always looked at me with smiled so that I slowly stopped being afraid. I used to work very hard even at home. Used to read book for hours alone. To improve my English, I used to talk to everyone in English on a call. Even I told my roommate Akshita that I will call you and will speak in English. So she would go to another room and talk to me. We used to laugh a lot at our movements. I thought I had to improve my communication skills. For this, I would call any customer care from my phone and started gossiping in English. Then later I disconnect the phone by saying - 'Sorry I was just improving my English'

And then our laughter does not stop. In this way, I improved my English without joining any English speaking class. It is fine, but fear of public speaking is still with me. I never go forward until my name is called to speak on the topic. On the other hand, Akshita and Diya would get up on their own.
Once upon a time we were given the topic "My favorite festival". We all had to speak one by one on this topic the other day. I knew everybody would either write on Diwali or on Holi. But I used to think differently from others. I wrote on Rakshabandhan. I did not tell anyone on which topic I wrote. We went to class the next day. One by one, everyone had to speak about his topic.

None of them spoke about the Rakhi Festival. As soon as my turn came. I thought that no matter what happens today, I do not have to be afraid. I want to speak well what I have written. I remember that day when there was pin drop silence in class. I spoke very well about my topic, in which I wrote about my brother. I was away from my house and I remembered him too. As soon as I completed my topic.
I had tears in my eyes. Then I saw everyone smiling. Everyone was very happy. A lot of applause rang for me. Even when I looked at my class teacher, she was smiling towards me as if I reminded her of her brother. He also played applause for me and looked at me with great pride. I also become class monitor for a week. That day was very special for me because from that day onwards I gave up fearing. I had learned to speak. I could see the improvement in myself. And in today's date, I can express myself very well. I finally improve English speaking and communication skills.
A fear that occurs inside all of us. If we have to drive away that fear, then we have to fight it without giving up.

Translator:- 

मुझे आज भी याद है मेरे हाथो का कपकपाना जब मैं पहली बार अपना इंट्रोडक्शन दे रही थी। वो पहला ही दिन था इंस्टिट्यूट में जहाँ मैं ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स करने गयी थी। मेरे साथ मेरे दो दोस्त भी थे। पूरी क्लास में 35 से 40 ट्रैनीस थे। उस पहले दिन में हम सभी को एक एक कर के अपना इंट्रोडक्शन देना था। मुझे लोगो के सामने बोलने में बहुत डर लगता था। यहाँ तक की मेरे हाथ कापने लगते थे और मैं मुँह से कुछ बोल भी नहीं पाती थी। मेरी किस्मत अच्छी थी उस दिन, क्यूंकि जैसे ही मेरा टर्न आया एक दम से हमारी क्लास टीचर के पास  किसी का कॉल आ गया, तो वे उसी में बिजी हो गयी। और हमारी क्लास हल्ला मचाने लगी। मैं तुरंत ही जल्दी जल्दी मेरा इंट्रोडक्शन देके अपनी बैंच पे लौट गयी। किसी को पता भी नहीं चला की मैंने क्या बोला। पर कब तक मैं यूँही भागती आखिर हमे वहां यही सिखाया जाता था की अपना डर कैसे कम किया जाये। मेरी दोस्त अक्षिता बहुत एक्सप्रेसिव थी, वो बहुत अच्छे से अपने आप को दुसरो के सामने बिना डरे एक्सप्रेस करती थी। साथ ही मुझे भी समझती की तू कर सकती है। हमे वहां रोज एक टॉपिक दिया जाता था, जिसके बारे में हमे लिखना पड़ता था और पूरी क्लास के सामने खड़े होके बोलना पड़ता था। मेरे लिए सबसे मुश्किल होता था सबके सामने बोलना। मैं बहुत डर डर के जाती थी। माइक हाथ में लेती थी और एक हाथ पीछे रखती थी जिससे किसी को शो न हो की मुझे डर लग रहा है। जब भी सामने जाके टॉपिक के बारे में बोलती थी तो बस मेरी आँखे मेरे दोस्तों की तरफ रहती थी। और वो मेरी तरफ देख के मुस्कुराते थे जिससे धीरे धीरे मैंने डरना बंद कर दिया। मैं घर पे जाके भी बहुत मेहनत करती थी। अकेले अकेले घंटो तक बुक रीडिंग करती थी। अपनी इंग्लिश इम्प्रूव करने के लिए मैं हर किसी से कॉल पे इंग्लिश में बात करती। यहाँ तक की मेरी रूममेट अक्षिता को कहती की मैं तुझे कॉल करुँगी और अपन इंग्लिश में ही बात करेंगे। तो वो दूसरे रूम में जाके मुझसे बात करती। हम बहुत हसते थे हमारी इन्ही हरकतों पर। मैंने सोच लिया था मुझे मेरी कम्युनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव करना है। इसके लिए मैं अपने फ़ोन से किसी भी कस्टमर केयर को फ़ोन कर देती और उससे इंग्लिश में चपड़ चपड़ करती। फिर बाद में ये कहके फ़ोन कट कर देती कि- सॉरी आई वास जस्ट इम्प्रोविंग माय इंग्लिश
और फिर हमारी हसी नहीं रूकती। ऐसे करके मैंने बिना कोई इंग्लिश स्पीकिंग क्लास ज्वाइन किये अपनी इंग्लिश इम्प्रूव की। यहाँ तक तो ठीक है पर पब्लिक स्पीकिंग का डर नहीं गया। जब तक मेरा नाम बोलके मुझे आगे टॉपिक डिसकस करने के लिए नहीं बुलाया जाता तब तक मैं आगे से कभी नहीं जाती।वहीं दूसरी ओर अक्षिता और दीया खुद उठके चले जाते और सब क्लाप्पिंग्स भी करते। एक दिन की बात है हमे टॉपिक दिया गया था ''मेरा पसंदीदा त्योहार'' हम सभी को दूसरे  दिन इस टॉपिक पे एक एक करके बोलना था। मुझे पता था  सभी लोग या तो दिवाली पे लिखेंगे या होली पे। पर मैं दुसरो से अलग सोचती थी। मैंने रक्षाबंधन पे लिखा। मैंने किसी को भी नहीं बताया था की मैंने किस टॉपिक पे लिखा है। दूसरे दिन हम जैसे ही क्लास गए। एक एक करके सभी अपने टॉपिक के बारे में सामने आके बोलना था। सभी के लिए क्लाप्पिंग्स हो रही थी। उनमे से किसी ने भी राखी फेस्टिवल के बारे में नहीं बोला था। जैसे ही मेरा टर्न आया। मैंने सोच लिया आज चाहे कुछ भी हो मुझे डरना नहीं है। मुझे अच्छे से बोलना है जो मैंने लिखा है। मुझे याद है वो दिन जब क्लास में शांति थी। मैंने बहुत अच्छे से अपने टॉपिक के बारे में बोला जिसमे मैंने मेरे भाई के बारे में लिखा था। मैं दूर थी मेरे घर से तो मुझे उसकी याद भी आ  थी। मैंने जैसे ही अपना टॉपिक कम्पलीट किया। मेरी आँखों में हलके से आसूं थे। फिर मैंने सभी को मुस्कुराते हुए द्ख।  सभी बहुत खुश थे।  मेरे लिए बहुत तालिया बजी। यहाँ तक की मैंने मेरी क्लास टीचर की तरफ देखा तो वो मेरी तरफ ऐसे स्माइल कर रही थी जैसे मैंने उनके भाई की उन्हें याद दिला दी हो। उन्होंने भी मेरे लिए तालिया बजाई और मेरी तरफ उन्होंने बहुत गर्व से देखा। मुझे एक हफ्ते के लिए क्लास का मॉनिटर बनाया गया। मेरे लिए वो दिन बहुत खास था क्यूंकि उसी दिन के बाद से मैंने डरना छोड़ दिया। मैंने बोलना सीख लिया था। मैं अपने आप में हुए इम्प्रूवमेंट को खुद देख सकती थी। और आज की तारीक में मैं अपने आप को बहुत अच्छे से एक्सप्रेस कर सकती हूँ। मेरी इंग्लिश स्पीकिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स की सभी तारीफ़ करते है। एक डर जो हम सभी के अंदर होता है। उस डर को अगर हमे दूर भगाना है तो हमे बिना हार माने उससे लड़ना होगा।  




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kuch Pal Zindgi k

Last Night Rolling In My Mind

Memory of ''Every First Thing Happened In My Life''