Always count your "BLESSINGS"

 A strange joy comes when someone is happy with us. Or should I say that I like it very much when I help an elderly person and in return they blesses me by putting their hand on my head. This is the most valuable thing for me. I have heard that blessings can cure better than medicine. When my father joins hands in front of the God after taking bath every morning, sometimes I look at him secretly and think that he is asking God for something for me and brother only. My mother is such that the fast which brother has to do, she also does her own name. When she keeps herself fast, there is nothing special she cook to eat. If ever I keep fast, then dishes like  poori, sabji, kheer, raita, sweets etc. are all made.
It is their blessing that I always overcome to my problem. My friends tell me that you are very lucky in everything. Because I got a laptop from the Government just because I get one marks extra from the award criteria , I also top my college in 2015 , I started earning at a very young age, I got job very early among all my friends, I was picking up good salary after switching jobs, etc.These things are what my friends always say. I don't even remember many things. But I believe all this is due to my mother and father's blessings. Also I like to help people who are very old. Yes I am a little bit selfish because I help them so that they bless me.

Hindi Translate :-

एक अजीब सी खुशी  मिलती है जब कोई हमसे खुश होता है। या मैं यूँ कहूँ मुझे बहुत पसंद है जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति की मैं मदद करती हूँ और बदले में वो मेरे सर पे हाथ रख के आशीर्वाद देते  है। मेरे  लिए सबसे कीमती यही चीज है। सुना है मैंने जो काम दुआ करती है वो दवा कभी नहीं कर सकती।  पापा मेरे रोज सुबह जब नहा के भगवान के सामने हाथ जोड़ते है तो कभी कभी मैं उनको चुपके से देख के सोचती हूँ कि वो मेरे और भैया के लिए ही भगवान से कुछ मांग रहे है।  मम्मी मेरी ऐसी है की जो व्रत भैया को करना होता है वो भी उसके नाम का खुद ही करती है।  जब खुद व्रत रखती है तो खाने में ज्यादा  खास कुछ नहीं बनता खाने  में।  अगर कभी मैंने व्रत रख लिया तो पूरी, आलू की सब्जी, खीर, रायता, मिठाई आदि सब बन जाता है।  
ये उनकी दुआ ही है जिससे हमारे पास कोई परेशानी नहीं आती। मेरे दोस्त  मुझे कहते है की तू बहुत लकी है हर बात में। क्यूंकि 1 नंबर जयदा होने की वज़ह  से मुझे गोवेर्मेंट की तरफ से लैपटॉप मिला, कॉलेज में टॉप भी मैंने 3 नंबर जयदा होने की वजह से किया, बहुत कम उम्र में ही मैंने एअर्निंग स्टार्ट कर दी थी, मेरे दोस्तों में सबसे पहले मेरी जॉब लग गयी थी, जॉब स्विच करने पर भी अच्छी सैलरी मैं उठा रही थी,  आदि । ये सब वो बाते है जो मेरे दोस्त मुझे कहते है। काफी बातें मुझे याद भी नहीं।  पर मेरा मानना है ये सब मेरे मम्मी पापा की ब्लेस्सिंग्स की वजह से है।  इसके अलावा मुझे उन लोगो की मदद करना पसंद है जो बहुत बूढ़े है।  हाँ मैं मतलबी हूँ थोड़ी क्यूंकि मैं उनकी मदद इसलिए करती हूँ जिससे वो मुझे आशीर्वाद दे।  

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kuch Pal Zindgi k

Last Night Rolling In My Mind

Memory of ''Every First Thing Happened In My Life''